किसानों के खेतों में बेमौसम हुई बरसात से भरा लबालब पानी

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। बेमौसम हुई बरसात से खेतों में लबालब पानी भर गया है जिससे आलू और सरसों की बुबाई का काम पूरी तरह ठप हो गई है। वहीं जिन फसलों की बुबाई हो चुकी है उन पर भी संकट मंडरा रहा है। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बनी हुई है।
बेमौसम बरसात से किसानों की फसलों में लबालब पानी भर जाने से फसल नष्ट होने की संभावना बनी हुई है, जिसे लेकर किसान के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। इधर खेतों में धान और बाजरा की फसल भी प्रभावित हुई है। इनकी कटाई और मढ़ाई का काम बंद हो गया है। वहीं नगला बीच स्थित किसानों के खेतों में मिर्च की फसलों में लबालब पानी भरा हुआ है जिसे देखकर किसान काफी चिंतित है। किसानों ने जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु