पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दी आर्थिक सहायत

बरसात में धराशायी हो गया था किराए का मकान

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। बरसात के दौरान रात में मकान गिरने से घायल हुए परिवार से भाजपा नेता तरूण सेठ ने मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता दी । वहीं चिकित्सकों से घायलों की स्थिति के बारें में जानकारी की।
कई दिनों से लगातार हुई बरसात में बैंक कालोनी में एक मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें रह रहे अनीता पत्नी भीम सिंह एवं उसकी पुत्र सौरभ, गौरव एवं डोली घायल हो गए थे। लोगों ने पुलिस की मदद से घायल सदस्यों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसकी सूचना पाकर भाजपा नेता तरुण कुमार सेठ पीडित परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़िता अनीता परिवार का हालचाल जाना। उन्होंने पीड़ित परिवार को हजार रुपए (10000) की आर्थिक सहायता प्रदान की एवं आगे भी जो खर्चा इलाज में होगा उसमें भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही तहसीलदार विवेकशील यादव से बात कर पीड़ित परिवार के लिए राशन आदि की व्यवस्था एवं प्रशासनिक सहायता दिलाये जाने की भी बात कही। इस दौरान भाजपा नगराध्यक्ष हुकम चंद अग्रवाल, छोटेलाल सैनी, महेश जांबिया,कृष्णा, लेखन, आनंद आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories