सीडीओ ने किया प्रशासनिक भवन में दो कार्यालयों का निरीक्षण

दोनों कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित मिले

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने सोमवार को राजीव भवन में दो कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालयों में अभिलेखों के रखरखाव को ठीक करने और रिकॉर्ड को अपडेट रखने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और दिव्यांगजन पिछडा वर्ग विभाग के कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि विभाग के रजिस्टर को सीन कराया जाए और अभिलेखों का रखरखाव सही से किया जाए। सेवा पुस्तका और दूसरे अभिलेख भी अपडेट रखे जाएं। साथ ही आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए। आम लोगों को आपने काम के लिए इधर उधर नहीं भटकना पडे। दोनों कार्यालयों में सभी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित मिले। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत