5G सर्विस के शुरू होने के साथ ही साइबर चोर भी हो गए एक्टिव, ऐसे लगा रहे हैं लोगों को चूना

5G नेटवर्क को लेकर दिल थामे बैठ इंटरनेट यूजर्स का इंतजार खत्म हो चला है। जैसा कि रिलायंस जियो और एयरटेल की 5जी सर्विसेज देश के कुछ शहरों में शुरू हो चुकी हैं। ऐसे जहां एक तरफ यूजर्स 5G स्पीड को आजमाने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसकी आड़ में साइबर क्राइम की वारदातें भी बढ़ने लगी हैं। जी हां, बता दें कि 5G सर्विस के बहाने साइबर चोर सीधे लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं। ऐसे में साइबर पुलिस ने बकाएदे एडवाइजरी जारी लोगों को इस फ्रॉड (5G network fraud) के बारे में सचेत किया है।

5G सर्विस के शुरू होने के साथ ही साइबर चोर भी हो गए एक्टिव

गौरतलब है कि बीते सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी ने ‘इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022’ के अधिवेशन में देश में 5G मोबाइल नेटवर्क को हरी झंडी दिखा दी है। जिसके बाद से देश के कुछ शहरों रिलायंस जियो और एयरटेल की 5जी सर्विसेज लाइव हो गई हैं। मालूम हो कि देश की राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, कोलकाता और वाराणसी हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर जैसे शहरों में इंटरनेट यूजर्स को 5G का सिग्नल मिलना शुरू हो गया है। लेकिन इसी के साथ इंटरनेट यूजर्स के लिए बुरी खबर ये भी सामने आ रही है कि 5G सर्विस के शुरू होने के साथ ही साइबर चोर भी एक्टिव हो गए हैं और वो इस सर्विस के बहाने लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

साइबर चोर 5G सर्विस के नाम पर ऐसे लगा रहे हैं लोगों को चूना

दरअसल, साइबर पुलिस का कहना है कि 5जी सिम अपग्रेड के नाम पर हुई ठगी (5G network fraud) के कई मामले बीते दिनों में दर्ज हुए हैं। जहां लोगों के पास 5जी सिम अपग्रेड के नाम पर आए मैसेज के लिंक पर क्लिक पर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए हैं। असल में साइबर चोर, इंटरनेट यूजर्स को 4G से 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने के नाम पर उनके मोबाइल में मैसेज भेज रहे हैं, जिसमे एक लिंक दिया जा रहा है। ऐसे में जैसे ही यूजर्स इस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं उधर स्कैमर्स को मोबाइल नंबर के जरिए बैंक अकाउंट का डिटेल पा जा रहे हैं। फिर वो सीधे खाते को साफ करने में लग जा रहे हैं।

स्कैमर्स, रिमोट एप के जरिए यूर्जस के फोन को कर रहे हैं कंट्रोल

वहीं कुछ साइबर चोर 5जी के नाम लोगों के मोबाइल में रिमोट एप इंस्टॉल करवा ले रहे हैं और मीलों दूर बैठकर वो सीधे यूर्जस के फोन कंट्रोल कर रहे हैं। इस तरह साइबर चोर न सिर्फ लोगों का मोबाइल डाटा, फोटोज और निजी जानकारी चुरा रहे हैं, बल्कि उनकी गाढ़ी कमाई में भी सेंध लगा रहे हैं।

ऐसे में साइबर पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी लोगों को इस बारे में सचेत करना शुरू कर दिया है। साइबर पुलिस ने लोगों से ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से मना किया है जिसमें उन्हें 4G से 5G में अपग्रेड करने की बात कही गई हो ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें