किसान संगठन ने बारिश के कारण फसलों के नुकसान का लिया जायजा

बारिश से हुए नुकसान का सरकार दे किसानों को मुआवजा

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा/फरह। जैसा कि प्रदेश में देखा जा रहा है कि लगातार कई दिनों से भारी वर्षा हो रही है धान बाजरा चरी कपास की फसलों में भारी नुकसान हुआ है उसी दर्द को भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर नरेंद्र सिंह ठाकुर. ठाकुर बच्चू सिंह वकील व् कार्यकर्ताओं ने भारी बारिश के कारण फसलों के नुकसान का मथुरा जनपद के फरह ब्लॉक के गांव बेरी बामोली घढ़ीबेरी. जिरौली. एकदंता किरारई. धाना शमशाबाद धानातेजा. पीलुआ. शेरसा. खेरिया छड़गाँव मे दौरा किया व फसल के नुकसान का जायजा लिया. किसानों का कहना है कि भारी बारिश होने के कारण सरसों की और आलू की बुवाई के आसार कम ही दिख रहे हैं और दुर्भाग्य है कि अब कोई सरकारी कर्मचारी ना सरकार के विधायक सांसद प्रतिनिधि किसानों के दर्द को देखने नहीं आया किसानों की धान की पराली जलाने पर तो सरकार नए नए आदेश कर रही है अब किसानों की फसल चौपट हो गई है तो कोई भी देखने क्यों नहीं आ रहा है क्या किसानों की आमदनी इसी तरह दुगनी होगी. किसी किसी गांव में किसान नुकसान से सदमे की स्थिति में मिले उनका कहना है कि सरकार हमें जल्द से जल्द बारिश द्वारा बर्बाद हुई फसल का उच्च स्तर पर मुहावजा बजा दे. हम बारिश की वजह से दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं हमने जो कर्ज लिया है उसे हम किस तरह से सुख आएंगे अगर हमें सरकार द्वारा समय पर मुआवजा नहीं मिला तो हम दाने दाने के लिए मोहताज हो जाएंगे
वही दौरे के समय अजय पाल.देवेंद्र सिंह प्रेम सिंह. मनोज सिंह.सुंदर सिंह कीर्तन सिंह. हरेंद्र सिंह. मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें