ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस धूमधाम से निकला, जगह जगह हुआ जुलूस में फूलों की वारिस

भास्कर समाचार सेवा

बकेवर इटावा। कस्बा लखना में इस्लामी परचमों और अल्ला हो अकबर की गूंज के साथ पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की पैदाइश का त्योहार पूरे जोशखरोश के साथ जुलूस पूरे कस्बा में प्रमुख मार्गों से होकर निकाला। अकीदतमंदों ने जुलूस में शामिल लोगों को शर्बत और हलुवा बांटा। इस मौके पर अनवरत बारिश ने भी धूप निकाल कर मौसम गर्म कर दिया।

रविवार दोपहर 11 बजे तकिया मस्जिद से शुरू हुआ बाराबफात का जुलूस ठाकुरान मुहाल,गंज मुहाल,मानखां मुहाल,सर्रफा बाजार, मातन मुहाल,महेश्वरी मुहाल होकर निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम युवक पूरे उत्साह से अल्ला हो अकबर के नारे लगाते हुए हरे परचम लहराते चल रहे थे। सैकडों की तादाद में मुस्लिम इस्लामी परचमों को लिये डीजे साउंड व बैंड बाजों में नातिया कलाम और नबी की शान में डीजे पर बज रहे गीतों की धुनों पर थिरकते हुए चल रहे थे।
जुलूस में सबसे आगे छोटे-छोटे बच्चे हाथों में परचम लहराते चल रहे थे। इसके बाद घोडों पर झंडे लेकर युवा बैठे हुए थे। इसके पीछे एक तोप रुपी मशीन फूलों की बारिश कर रही थी। इसके पीछे लोग पैदल मौलाना अब्दुल क्यूम चल रहे थे इस जुलूस का जगह जगह अकीदत मंदों ने हलुआ, चाय, पानी, शर्बत जुलूस में शामिल लोगों को पेश किया। मस्जिदों को फूलों एवं रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया था। झाकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष हीरा खां,फिरोज खां बन्टी पूर्व सभासद,सलीम खां,इदरीश खां,इकबाल खां,मुकेश शर्मा एडवोकेट, फिरोज बन्टी खां सभासद,अनवार राईन,बबलू खां,अकील रजा,आरिफ,सनी,फैजल,बन्टी अब्बासी,नसीम खां,लल्ला पठान,इलियास,हसीन खां,टीपू सुल्तान सहित तमाम अन्य लोग शामिल थे। वहीं
शांति व्यवस्था बनाने को जुलूस में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार व लखना चौकी प्रभारी संजयदुबे पुलिस फोर्स के साथ पैदल चल रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories