सीतापुर; ग्रामीणों ने लगाया आँगनबाड़ी पर पोषाहार बेचने का आरोप

मछरेहटा-सीतापुर। विकास खण्ड मछरेहटा की ग्राम पंचायत गढ़ी के मजरा बड़ैला में पंचायत सदस्यों अनिता देवी व राम लखन ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ती पर पोषाहार न वितरित करने व पोषाहार बेचने का आरोप लगाया है। सूत्रों के हवाले से ग्राम में बने आँगनबाड़ी केंद्र में बच्चो को कभी भी नही पढ़ाया जाता है और न ही उन्हें नियमित पोषाहार का वितरण किया जाता है जबकि गांव में केंद्र बने होने के बावजूद आँगनबाड़ी केंद्र गांव में बने अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र में संचालित किया जाता है।

इस बात से गांव के राजकुमार, यश विजय राज व पंचायत सदस्य अनिता देवी व सदस्य राम लखन ने आपत्ति जताई है। राम लखन ने बताया कि इस बावत कई बार मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत की गई परन्तु उच्च अधिकारियों द्वारा मामले को ले दे कर रफा दफा कर दिया जाता है। सदस्य अनीता देवी ने बताया कि उन्हें करीब पांच माह से पोषाहार नही मिला है।

वही गांव के राजकुमार ने बताया कि उन्हें छह माह में केवल एक बार राशन मिला है। इस बावत आँगनबाड़ी कार्यकर्ती से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त लोग गांव के ही निवासी है जिनसे उनका विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा है और विवाद से सम्बंधित कई शिकायतें भी की गई है। उक्त शिकायतकर्ताओं को उनका राशन हर माह उनको दिया जाता है उनके प्रमाण मेरे पास हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें