गंगोह के राम बाग परिसर में एक व्यक्ति का शव मिलने फैली सनसनी

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। गंगोह के राम बाग परिसर में देवी मंदिर के पीछे शव पड़ा देखकर सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कराते हुए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राम बाग परिसर में इस समय चहल-पहल चल रही हे। यहां देवी मेले के लिए दुकानें लगाने का काम चल रहा है। शुक्रवार सुबह देवी मंदिर के पीछे सरस्वती शिशु मंदिर की बराबार में एक शव पड़ा देखा गया। यह जानकारी होते ही अनेक लोग वहां पहुंच गए। इसी बीच मेला कमेटी ने पुलिस को शव होने की जानकारी दे दी। कोतवाल जसबीर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक जानकारी ली गई। पुलिस ने मौके की जांच की तो पाया कि मृतक चादर ओढ़े हुए था। माना जा रहा है कि उसकी सोते समय हृदय गति थम जाने से उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय पवन पुत्र मामराज निवासी मोहल्ला टाकान के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को भी बुला लिया जिन्होंने बताया कि मृतक काफी समय से घर से बाहर ही रह रहा था तथा मांग कर भोजन ग्रहण करता था। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता लगेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories