सीतापुर: समाप्त हो सकती हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा

सीतापुर। विकासखंड पिसावां की आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीता देवी को महिला एवं बाल विकास द्वारा लगातार भेजी जा रहीं नोटिसों को प्राप्त न करने का खामियाजा अपनी नौकरी खोकर भुगतना पड सकता है। विभाग द्वारा भेजी गई अंतिम नोटिस वापस आ जाने के बाद डीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की विभागीय सेवाएं समाप्त करने की तैयारी कर ली है। डीपीओ मनोज कुमार राव की माने तो उक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा डाक प्राप्त करने से इन्कार करने पर यही टिप्पणी अंकित करते हुए डाक विभाग द्वारा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में वापस कर दिया गया।

लगातार जारी हो रहीं नोटिंसों को प्राप्त न करना बना कारण

एक ओर तो उसके द्वारा विभिन्न स्तरों पर कई पृष्ठ संलग्न करते हुए अनर्गल पत्र प्रेषित किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बाल विकास परियोजना अधिकारी, पिसावां एवं अधोहस्ताक्षरी द्वारा आपको पंजीकृत डाक से प्रेषित समस्त पत्र प्राप्त करने से इन्कार करना उसकी मनमानी कार्यशैली एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की प्रतीक है। उपरोक्तानुसार नीता देवी द्वारा निरंतर अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रही है एवं आपकी अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा तो यह है कि उनके द्वारा 02 सितंबर 2022 को बाल विकास परियोजना पिसावां कार्यालय के गोदाम में ताला लगा दिया गया एवं कार्यालय गोदाम से पोषाहार उठान का कार्य जो स्वयं सहायता समूहों के द्वारा किया जाना था, को भी बाधित किया गया। स्पष्टतः आप द्वारा शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करते हुए कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किया गया। इतना ही नहीं चुनाव के दौरान भी कोई कार्य नहीं किया गया।

डीपीओ ने तैयार की अंतिम रिपोर्ट, डीएम व सीडीओ को भेजने की तैयारी

उक्त के क्रम में पुनः नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्त पर नीता देवी को अंतिम अवसर देते हुए उच्चाधिकारियों पर लगाये गये आरोप के सुसंगत साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरी को स्वयं उपस्थित होकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, यदि समयावधि में सुसंगत साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आप पर लगे आरोपों के आधार पर मानदेय आधारित सेवा समाप्ति हेतु कार्यवाही प्रचलित करते हुए आपके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354, 504, 506, 420 एवं 378 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही कर दी जायेगी।

जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगी। इसके बावजूद भी नीता देवी ने अंतिम नोटिस भी प्राप्त नहीं किया। जिस पर डीपीओ द्वारा नीता देवी की विभागीय सेवाएं समाप्त कर रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं डीपीओ ने जिले की अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चेतावनी जारी की है ऐसी सभी आंगनबाड़ी कार्य में सुधार लगाए और लापरवाही न बरतें वरना उनकेे विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें