संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाईकर्मियो ने रैली निकाल लोगो को किया जागरूक

भास्कर समाचार सेवा

खेकड़ा। रटौल नगर पंचायत मे सफाई के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए सफाईकर्मियो ने रैली निकाल लोगो को जागरूक किया और मौके पर अधिशासी अधिकारी विरज त्रिपाठी ने लोगो को संचारी रोग से बचाव की जानकारी भी दी और प्रशासन द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत रटौल नगर पंचायत पर सफाईकर्मियो ने रोजाना की तरह रटौल की गली गली जाकर सफाई की और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली निकाल लोगो को जागरूक किया गया और वही लोगो को जागरूक करते हुए अधिशासी अधिकारी विरज त्रिपाठी ने कहा की बरसात के बाद मौसमी बीमारी पनप आती है इसलिए कही भी पानी इखट्टा न होने दे और कहा कि कही भी अगर गंदगी दिखाई दे तो तुरंत नगर पंचायत पर सूचना दे तत्काल सफाई की व्यवस्था की जायेगी और कहा रटौल मे रोजाना सफाई करायी जा रही है घर की जमा गंदगी रोजाना ट्रेक्टर मे डाले सफाई मे सहयोग करे घर के बहार पानी जमा न होने दे और बताया की रोजाना एक वार्ड मे फॉकिंग की व्यवस्था भी की गयी है जिससे मच्छर पैदा न हो और साथ ही अधिशासी अधिकारी ने रटौल के लोगो से संचारी रोग नियंत्रण अभियान मे सहयोग की अपील भी की है इस मौके पर महबूब अली, महबूब चौधरी, सूरज, सन्नी, मन्नू, रवि, मनीष, साहिल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें