काटे गये कनेक्शनों की आकस्मिक चेकिंग की जाए: एमडी विद्युत

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा बकाया राशि वसूलने के लिए 10 किलोवॉट एवं अधिक भार वाले उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश प्रबंधन द्वारा दिये गये हैं। समस्त अधिशासी अभियन्ता (वितरण) को निर्देशित किया गया है कि 10 किलोवॉट एवं अधिक भार के ऐसे बकायेदार उपभोक्ता जिनके द्वारा बकाया बिल जमा नहीं किया गया है, उनसे शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये। प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा 14 जनपदों में 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन बिजलीघरों पर विद्युत संग्रह कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं । प्रबंधन द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि काटे गये कनेक्शनों की आकस्मिक चेकिंग की जाये। बकायेदार उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करें। अवैध रूप से बिजली का उपयोग करना दंडनीय अपराध है। प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि कनेक्शन विच्छेदन जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचने के लिए अपने विद्युत बिलों का भुगतान तत्काल कराना सुनिश्चित करें। डिस्कॉम द्वारा नजदीकी बिजलीघर में विद्युत संग्रह कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। उपभोक्ता अपना बिजली का बिल, बिजलीघरों पर आयोजित विद्युत संग्रह कैम्प, जनसुविधा केन्द्रों अथवा ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories