यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आवास योजना के लिए आवेदन तारीख बढ़ाई
भास्कर समाचार सेवा
गौतमबुद्ध नगर। जेवर एयरपोर्ट के पास अपना घर खरीदने वालों को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक और मौका दिया है। तकनीकी कारणों के चलते प्राधिकरण की आवेदन वेबसाइट में खराबी आ जाने से अब इस योजना में आवेदन करने की तिथि 14 अक्टूबर तक बढ़ दी गई है। उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखण्ड योजना RPS06/2022 दिनांक 07.09.2022 को प्रकाशित की गयी थी, जिसमें आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि दिनांक 07.10.2022 निर्धारित थी, जिसका लक्की ड्रा दिनांक 18.11.2022 को किया जाना प्रस्तावित था | योजना में आवेदन किये जाने में वेबसाईट में आ रही तकनीकी समस्या के दृष्टिगत उक्त योजना में आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि अब दिनांक 14.10.2022 नियत की गयी है।
अत: उपरोक्त योजना में जो आवेदक अपना आवेदन वर्तमान तक भी जमा नही करा पाये हैं, वे सभी अपना आवेदन फार्म दिनांक 14.10.2022 तक ऑन-लाईन जमा कर सकते हैं। साथ ही उपरोक्त योजना का मैनुअल लाटरी ड्रा दिनांक 16.12.2022 को किया जाना प्रस्तावित है| उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही यमुना प्राधिकरण ने हर आय वर्ग के लोगों के लिए आवास योजना निकाली थी जिसमें 60 वर्ग मीटर से लेकर 4 हजार वर्ग मीटर के भूखंड शामिल हैं।