रामलीला महोत्सव में 41 फुट के रावण के पुतले का हुआ दहन

भास्कर समाचार सेवा
करहल/मैनपुरी : रामलीला महोत्सव के अंतर्गत विजय दशमी के अवसर पर करहल के रामलीला मैदान में 41 के रावण के पुतले का दहन किया गया । 

    कस्वे में चल रहे रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और रावण के बीच युद्ध हुआ । निर्णायक युद्ध के लिए श्री राम और रावण की सेना लग्जरी कारों से रामलीला मैदान पहुँची । दोनों दलों में भीषण युद्ध हुआ । अन्त में भगवान राम ने रावण का वध कर दिया । रावण के वध होते है पूरा रामलीला मैदान जय जय श्री राम के नारों से गूँजने लगा एडीएम रामजी मिश्रा और सीडीओ विनोद कुमार ने 41 फुट के रावण के पुतले का दहन किया । 

   इस मौके पर उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा , उपजिलाधिकारी किशनी आरएन वर्मा , तहसीलदार अभय राज पाण्डेय , नायब तहसीलदार अविनाश कुमार , सीओ चंद्रकेश सिंह , समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी , अध्यक्ष बलराम दुबे , उपाध्यक्ष सुभाष यादव , उपाध्यक्ष सुनीता देवी , उपसचिव लालसिंह वर्मा , अमर सिंह यादव , शिवनाथ वर्मा समेत रामलीला महोत्सव समिति के सहयोगी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक करहल केपी सिंह , प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिह भारी पुलिसवल के रामलीला मैदान में मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories