लूटे गये जेवरात व नकदी बरामद
– भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। थाना वृन्दावन पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा 27 सितंबर को चैतन्य बिहार फेस 2 में नौकर द्वारा वृद्ध दम्पत्ति को बन्धक बनाकर लूट करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण उमेश यादव व राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उमेश यादव के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये रुपयों में से 20,000 रुपये तथा अभियुक्त राजेश यादव के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये जेवरात बरामद किये। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। विजय गर्ग के मकान में नदन यादव नाम का नौकर काम करता
था, जिसके घर में शादी होने के कारण उसने छुट्टी मांगी तो विजय गर्ग की पत्नी ने उमेश यादव को फोन करके काम पर आने के लिए कहा तो उमेश काम पर आने को तैयार हो गया। उमेश ने अपने गांव के राजेश को वृन्दावन जाने के लिए तैयार किया तथा अपना हिस्सा तय किया। उमेश ने राजेश के वृन्दावन आने से दो दिन पहले नये नम्बर से विजय गर्ग की पत्नी प्रेमलता को फोन करके कहा कि अब मेरा यह नम्बर रहेगा। 5 सितंबर को राजेश, उमेश बनकर वृन्दावन आया। राजेश ने उमेश बनकर पहले नौकर से घर का सारा काम समझा! 25 सितंबर को पहला नौकर मदन छड्डी चला गया तो राजेश ने अपने भाई रंजन यादव को वृन्दावन बुला लिया। 27 सितंबर को शाम को समय करीब 9 बजे जब वृद्ध दम्पत्ति ने अपने नौकर राजेश से खाना लगाने के लिए कहा तो नौकर राजेश व उसका भाई रंजन ने वृद्ध दम्पत्ति को रस्सी से बाँधकर डरा धमकाकर चाबियाँ लेकर अलमारी में रखे 10 लाख रुपये व तीन सोने की चैन, 4 सोने के सिक्के, 2 अंगूठी, एक ब्रेसलेट, तीन कान की रिंग. एक जोडी सोने की चूडी, एक जोडी हीरे को चूड़ी, एक चांदी का बॉउल एंव 11 चांदी के सिक्के जेवरात लूट ले गये तथा बाहर से मकान के दरवाजे बन्द कर दिये। दिनांक 28 सितंबर को जब कीर्तन करने वाले विजय गर्ग के घर आये तब उन्होंने वृद्ध दम्पत्ति को रस्सी से खोला। 3 अक्टूबर को अभियुक्तगण उमेश यादव व राजेश यादव को ग्राम धरवा थाना जयपुर जिला बाँका, बिहार से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से लूटे गये रुपये व जेवरात पुलिस द्वारा बरामद किया।
“चेतन विहार कॉलोनी में विजय गर्ग अपनी पत्नी के साथ रहते थे जिनके यहां 27-28 की मध्यरात्रि में घरेलू नौकर जिन्होंने नियुक्त किया था उनके द्वारा ही बंधक बनाया गया था उनके यहां से करीब 10 – 12 लाख रुपए के जेवरात और तेरी 12 लाख रुपए हार्ड गैस चोरी किया जाता है जिसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शत-प्रतिशत मालती बरामद की गई है अभी फरार है”।
– एमपी सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक