मध्य प्रदेश: कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें जारी, ऐसे डाउनलोड करें टाइमटेबल

मध्य प्रदेश में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक जरूरी खबर है।मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने सोमवार को कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दीं।बोर्ड की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी, 2023 में शुरू होंगी और इनका समापन मार्च, 2023 में होगा।

थ्योरी परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 20 मार्च तक होगा

MPBSE की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10, कक्षा 12, कक्षा 12 व्‍यवसायिक (ओल्‍ड), विद्यालय पूर्व परीक्षा में डिप्‍लोमा (DPSE) और शारिरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाओं का आयोजन 13 फरवरी, 2023 से 25 मार्च, 2023 के बीच किया जाएगा।इसके अलावा थ्योरी परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 20 मार्च तक किया जाएगा।बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें टाइमटेबल

कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी होने के बाद छात्र MPBSE की वेबसाइट पर देख सकते हैं।इसके लिए छात्र सबसे पहले www.mpbse.nic.in पर जाएं।इसके बाद होमपेज पर दिख रहे टाइमटेबल के लिंक पर क्लिक करें।अब छात्र को MPBSE कक्षा 10 टाइम टेबल और कक्षा 12 टाइमटेबल का दूसरा लिंक नजर आएगा।इसके बाद आपको जिस कक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करें और फिर PDF डाउनलोड करके रख लें।

15 साल बाद दोबारा आयोजित कराई जाएंगी कक्षा 5 और 8 की बोर्ड परीक्षाएं

15 साल बाद मध्य प्रदेश में कक्षा 5 और 8 की बोर्ड परीक्षाएं अब फिर से आयोजित कराई जाएंगी।बच्चों पर परीक्षा के बढ़ते मानसिक दबाव को देखते हुए 2007-08 में इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा को बोर्ड से अलग कर दिया गया था।इसके बाद इनमें फेल होने वाले छात्रों को औसत नंबर देकर पास कर दिया जाता था। हालांकि, इस फैसले के बाद फेल होने वाले छात्रों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

शिवराज सिंह ने बताया कक्षा 5 और 8 के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने का कारण

बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी सत्र में सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 5 और 8 की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न में कराने का ऐलान किया था।शिवराज ने कहा कि बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सभी सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त और सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न में कराई जाएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें