जिलाधिकारी व एसएसपी ने ट्रैक्टर ट्रॉली से यात्रा ना करने को लेकर आम जनमानस किया जागरूक

भास्कर समाचार सेवा

इटावा/उदी। जिलाधिकारी इटावा के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के मार्गों पर ट्रैक्टर ट्राली से जाने वाले श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस को ट्रैक्टर ट्राली से यात्रा नहीं करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली को रोककर आम जनमानस को जागरूक किया गया। जनपद इटावा के थाना बढपुरा, थाना बकेबर, थाना चकरनगर सहित विभिन्न थानों क्षेत्रों के मार्गो पर जिलाधिकारी अवनीश राय, के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से जाने वाले श्रद्धालुओं यात्रियों को ट्रैक्टर ट्राली से यात्रा नहीं करने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया गया। इस दौरान तीन वाहनों के एआरटीओ बृजेश कुमार द्वारा चालान किए गए, इसके अलावा प्राइवेट वाहनों पर रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं पाए जाने पर तथा वाहनों पर चढी काली फिल्म पाए जाने पर भी चालान किया गया। इस अभियान के दौरान अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, एसडीएम सदर विक्रम राघव, सीओ सिटी अमित कुमार आदि के पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत