अधिकारियों के स्वयं का कार्य का करें निरीक्षण
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सम्बंधित निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा तथा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली l मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए सभी संबंधित विभागों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यों की प्रगति पर जानकारी दी और कार्याे में आ रही दिक्कतों के बारे में भी अवगत कराया । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि जहां कार्य लम्बित हैं यदि आपके स्तर पर कार्य हैं तो उसका त्वरित गति से निस्तारण करना सुनिश्चत करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से स्वयं कार्य का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही जहां जहां विवाद की स्थिति है, संबंधित एसडीएम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें l निर्माणाधीन योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे l जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निर्माण कार्यो के स्वयं निरीक्षण करने के लिए कहा। बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी अजया चौधरी द्वारा बताया गया कि जनपद में मुख्यमंत्री की 9 घोषणाएं वाले कार्य प्रगति में है। जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं में जल संरक्षण करने के निर्देश दिए! सड़क सुरक्षा की समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान परिवहन और शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में वाहन संचालन को लेकर सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वहां परिचालान करवाने के लिए स्कूल संचालकों को देने के निर्देश दिये। साथ ही साथ वैसे स्कूल जिनके पास अधिक वहान हैं उनके साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करवाएं कि बसों में बच्चे ओवरलोड न हो। बसों में सुरक्षा के मानक का पालन सुनिश्चित हो। वहीं लगातार सघन वाहन चेकिग अभियान चला कर हेलमेट व सीटबेल्ट आदि की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन तथा पुलिस विभाग को सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए हेलमेट चेकिग व सीटबेल्ट को लेकर लगातार जांच अभियान चलाने के निर्देश दिये।एआरटीओ मनोज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा लगातार यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सड़कों में ब्लैक स्पाट को चिन्हित करते हुए हादसों में रोकथाम करने के निर्देश दिए ! मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा, एमवीडीए सचिव राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सनसवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।