मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को संयुक्त चिकित्सालय में कराया भर्ती
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । पानीगांव संपर्क मार्ग पर ईंटो से भरे टैक्टर ने दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओ से भरी जेलो कार में टक्कर मार दी।जिससे कार सवार महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पानीगांव संपर्क मार्ग पर उस समय चीख पुकार मच गई। जब जलालपुर से कुलदेवी के दर्शन कर लौट रही जेलो कार में गांव सुरीर की ओर से आ रहे ईंटो से भरे टैक्टर ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। इस बीच जहा टैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। वही कार सवार लोगो की चीख पुकार सुन आसपास के लोग व राहगीर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। इस बीच सूचना पाकर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने टैक्टर व कार को हिरासत में लेकर राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहा चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है।
वही कार चालक रविंद्र कुमार ने बताया कार सवार सभी सिकंदराऊ शेरपुर के रहने वाले है, वह जलालपुर से कुल देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी ईंटो से भरे टैक्टर ने पानीगांव के समीप उनकी जेलो कार में टक्कर मार दी। उसने बताया की घटना में लवकुश, मुकेश, रिंकू, डोली, सपना व पूनम आदि सहित सभी लोगो के चोटे आई है।
यहां बताते चले की उक्त मार्ग पर ईंटो से भरे टैक्टर ट्राली व भारी वाहनों से एक्सीडेंट की घटना होना आम बात हो चला है। इसके बाबजूद प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है।
कुछ माह पूर्व भी दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।