बदमाशों ने ई रिक्शा चालक से की लूट, नगदी और ई-रिक्शा भी छीना

पीड़ित में सदर कोतवाली में एक नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

भास्कर समाचार सेवा

कासगंज। जिले में अपराध करने वाले अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस खबर को पढ़ने के बाद लगाया जा सकता है कि कल देर रात्रि बदमाशों ने पहले ई-रिक्शा चालक को सवारी बनकर अपने जाल में फंसाया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उससे मारपीट कर नगदी और ई-रिक्शा लूट कर फरार हो गए।
अपने साथ हुई मारपीट को लेकर पीड़ित ने चीख पुकार शुरू की तो रास्ते पर ग्रामीण एकत्रित हो गए जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए।

अपने साथ घटित हुई घटना के बाद पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी, बाद में पीड़ित में एक नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वर कॉलोनी निवासी सर्वेश पुत्र हाकिम सिंह शहर में ई रिक्शा चलाने का काम करते हैं, पीड़ित ने बताया कि शनिवार देर रात में स्टेशन के निकट ई रिक्शा के साथ मौजूद था तभी एक व्यक्ति आया और उससे किसरौली रोड पर छोड़ने को कहा।
सवारी को बिठा कर दे वह किसरोली रोड पर पहुंचा तो नगला तिदरी के निकट आईटीआई कॉलेज पर पहले से मौजूद उसके दो अज्ञात साथ ही मिल गए, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास मौजूद पैसे और ई-रिक्शा छीन लिया।
चीख-पुकार सुनकर नगला तिदरी के ग्रामीण एकत्रित हो गए जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए, फरार आरोपियों में से एक व्यक्ति को वहां मौजूद ग्रामीणों ने पहचान लिया जिसका नाम ग्रामीणों ने राजा पुत्र सीताराम निवासी कल्यानपुर थाना कासगंज सदर बताया।
आरोपियों के फरार होने के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और सदर पुलिस को आरोपी राजा पुत्र सीताराम तथा दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत