पावर लिफ्टिंग की नेशनल प्रतियोगिता में शाश्वत ने लहराया जहाँगीराबाद का परचम

नगर आगमन पर सभासद व वरिष्ठ चिकित्सक दम्पत्ति ने किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

जहांगीराबाद। बहुमुखी प्रतिभाएं कहीं भी छिपी हो सकती हैं, केवल जरूरत है तो उस प्रतिभा को पहचानकर उसमें निखार लाने की। नगर निवासी शाश्वत बंसल ने भी अपनी एक ऐसी प्रतिभा के दम पर जहाँगीराबाद का नाम नेशनल लेवल पर रोशन किया है। शाश्वत ने नेशनल स्तर पर आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। शुक्रवार की शाम नगर आगमन पर सभासद नवीन बंसल व वरिष्ठ चिकित्सक दम्पत्ति डॉ देवेंद्र गर्ग व डॉ अरुणा गर्ग सहित नगर के गणमान्य लोगों ने शाश्वत को सम्मानित किया है।
बता दें कि बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाले शाश्वत ने लगभग डेढ़ साल पहले इस ओर अपने कदम बढ़ाए थे। नगर के मौहल्ला पाठक निवासी शाश्वत के पिता अमित बंसल गारमेंट्स व्यापारी व माता शिखा बंसल गृहिणी हैं। शाश्वत ने बताया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ने पॉवर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता नेशनल स्तर पर आयोजित की थी। जिसमें 22 राज्यों के लगभग 1700 बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया था। शाश्वत ने पावर लिफ्टिंग के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में शाश्वत ने कुल मिलाकर 597 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्थान अपने नाम किया है। शाश्वत के पिता ने बताया कि पहले तो उन्होंने शाश्वत को बॉडी बिल्डिंग करने से मना किया था लेकिन शाश्वत की लगन देखकर उन्होंने भी उसे सपोर्ट करना शुरू कर दिया। शुक्रवार को देर शाम नगर आगमन पर सभासद नवीन बंसल के द्वारा स्वागत कार्यक्रम में शाश्वत का बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। नगर का नाम रोशन करने पर नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ देवेन्द्र गर्ग व डॉ अरुणा गर्ग ने शाश्वत को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर में संचालित व्यापार मंडल के पदाधिकारी नीरज पहाड़ी, रोहित पहाड़ी, अमित पाठक, मोनू जिंदल आदि व अग्रवाल सभा से राजकुमार गोयल, सुनील गोयल आदि, श्री बांके बिहारी कीर्तन मंडल से गौरव अग्रवाल, मनोज ओझा व कैलाश शर्मा आदि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ट्राफी व गोल्ड मेडल जीत कर घर पहुंचे शाश्वत की बहन ने तिलक लगा कर भाई शाश्वत का स्वागत किया तो पिता अमित बंसल व मां ने गले लगाकर अपना आशीर्वाद दिया। वहीं शाश्वत ने जीत का श्रेय अपने दो कोचों को देते हुए कहा कि वह आज इस मुकाम पर अपने कोच द्वारा सिखाये गए हुनर व माता पिता के आशीर्वाद से ही पहुँचे हैं। इस मौके पर विजय बंसल, भूपेंद्र शर्मा, हिमांशु, सुनील बंसल, मोहित पाठक, अंकुर अग्रवाल, सौरभ बंसल आदि सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें