14 जनपदों में शुरू हुआ विशेष राजस्व संग्रह अभियान

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। राजस्व आवश्यकताओं के दृष्टिगत शनिवार से विशेष राजस्व संग्रह अभियान पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 14 जनपदों में आरम्भ हुआ। अभियान 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक विद्युत बकायेदार को नोटिस दिये जायेंगे, विद्युत उपकेन्द्रों पर कैम्प लगाये जायेंगे। अभियान में प्रत्येक बकायेदार से सम्पर्क कर राजस्व वसूली सुनिश्चित की जायेगी।

प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कैम्पों के आयोजन से एक दिन पूर्व कैम्प आयोजन स्थल का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। कैम्प में बिल जमा करने, जमा बिल की रसीद देने, बिल उपलब्ध कराने, आनलाइन भुगतान करने की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जायेगी। कैम्पों में नेवर पेड उपभोक्ताओं से बिल जमा कराने पर विशेष बल दिया जायेगा। अधीक्षण अभियन्ता (वितरण), मुख्य अभियन्ता (वितरण) कैम्पों का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी कैम्पों का भ्रमण करेंगे। इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेन्द्रों को एक करोड़ तथा शहरी क्षेत्रों के उपकेन्द्रों को 2 करोड़ का राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories