लाखों के मोबाइल चोरी मामले में वृंदावन पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग

  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो की तलाश शुरू

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । पत्थरपुरा स्थित गजानंद मोबाइल गैलरी में अज्ञात चोरों ने बड़े शातिराना अंदाज में दुकान की शटर गैस कटर से काटकर करीब 25 लाख रुपए का माल पार कर दिया था। इतना ही नहीं चोर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट कर गए थे। लेकिन पुलिस ने अपने प्रयास जारी रखे और एक्सपर्ट्स की मदद से हार्ड डिस्क से डाटा रिकवर कर लिया है। अब पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज का मिलान बाजारों में लगे अन्य कैमरो से कर अपनी जांच को आगे बढ़ा दिया है।
वहीं कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि कंप्यूटर एक्सपर्ट की मदद से डिलीट किए गए सीसीटीवी फुटेज को रिकवर कर लिया गया है। जिसकी मदद से जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को उचित कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें