भास्कर समाचार सेवा
श्री बालाजी रामलीला कमेटी पंजीकृत के प्रधान रमेश शर्मा पिल्लू जी के अनुसार पांचवे नवरात्रि को लीला मंचन केवट प्रसंग, भगवान श्री राम को देखकर केवट काफी प्रसन्न हुए। भरत का अयोध्या में आगमन, केकयी भरत संवाद, भरत का राम जी से चित्रकूट में भेंट, अनसूया उपदेश पंचवटी का दृश्य, स्वरुपनखा नासिका छेदन, स्वरूपनखा खर दूषण संवाद, खर दूषण राम लक्ष्मण युद्ध, रावण दरबार में स्वरूपनखा का रावण संवाद, रावण मारीच संवाद, राम सीता का पंचवटी में गमन करना तभी सीता जी की दृष्टि सुंदर मृग पर पड़ना भगवान श्री राम का मृग के पीछे जाना रावण का ब्राह्मण वेश बदलकर भीक्षा के लिए सीता जी के पास आना और सीता जी का हरण करके ले जाना तक की लीला दिखाई गई। महामंत्री राम किशोर गुप्ता (राम भाई) ने बताया कि *आज की लीला की मुख्य विशेषता* रावण द्वारा सीता का हरण का दृश्य रहा। रावण द्वारा जिस रथ का इस्तेमाल किया गया वह स्वचालित रथ था। जिसको सभी बड़ो के चारो तरफ घुमाया गया साथ ही रथ में कोल्ड अनारो द्वारा आतिशबाजी की भी व्यवस्था थी। सीता हरण का दृश्य देखते ही बनता था और जनता में काफी उत्साह।