दैनिक भास्कर समाचार सेवा
रुद्रपुर। पौड़ी में भाजपा नेता के पुत्र और उसके साथियों द्वारा की गई अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसियों ने अंकिता मर्डर केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा एवं कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा की अगुवाई में तमाम कांग्रेसी इंदिरा चौक पर एकत्र हुए।
उन्होंने भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र द्वारा अंकिता भंडारी की हत्या किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच दिन तक मामले में लीपापोती होती रही और आरोपी मामले को दबाने की कोशिश में लगे रहे।
मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने की मांगए राज्ल्य सरकार पर लगाया मामले में लीपापोती का आरोप महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि भाजपा एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती हैए दूसरी तरफ उसी के नेता बेटियों के साथ घिनौना काम करते हैं। अंकिता हत्याकांड से देवभूमि एक बार फिर कलंकित हुई है। इस घटना ने भाजपा सरकार की नाकामी को भी उजागर किया है। घटना से जाहिर हो चुका है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है। अपराधी बेलगाम होकर कुकृत्यों को अंजाम दे रहे हैं और सरकार आपराधिक तत्वों के कारनामों पर पर्दा डालने की कोशिश में लगी है। अंकिता भंडारी की हत्या के पांच दिन तक मामले में लीपापोती होती रही।
यदि समय पर मामले में तत्परता दिखाई जाती तो अंकिता की जान बच सकती थी। मामले को राजस्व पुलिस से सामान्य पुलिस तक स्थानांतरण करने में देरी लगाना इस बात को साबित करता है कि आरोपियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त था। इसीलिए केस को ट्रांसफर करने में देरी की गई। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना ने भाजपा के चाल चरित्र को बेनकाब कर दिया है। भाजपा नेता के पुत्र का यह कृत्य कानून व्यवस्था के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की भी पोल खोलता है।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि देवभूमि में इस तरह का अपराध चिंताजनक है। कांग्रेसियों ने दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए अंकिता मर्डर केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की भी पुरजोर मांग की। पुतला फूंकने वालों में सौरभ चिलाना प्रदेश प्रवक्ताए पार्षद अब्रारए प्रीति सानाए सपना गिलए उमा सरकारए सुनील आर्यए सतीशए बाबू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।