सुल्तानपुर। शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा थाना कोतवाली देहात में जनता की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीनी विवाद सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थानों पर एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया।