कूरेभार-सुल्तानपुर। शनिवार को कूरेभार ब्लॉक मुख्यालय पर निपुण भारत के तहत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मौजूद प्रधानाध्यापकों व ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक एक दूसरे के पूरक हैं। जो साथ मिलकर गांव में शैक्षणिक वातावरण का माहौल बनाकर समाज में सामाजिक समरसता के साथ ही जागरूकता का संदेश देते हैं।
इस दौरान निपुण लक्ष्य को लेकर माडर्न प्राथमिक विद्यालय कूरेभार, प्रा0बि0 इनायतपुर, कंपोजिट बिद्यालय इटकौली, प्राथमिक विद्यालय निदूरा सहित दर्जन भर स्कूल के बच्चों द्वारा निपुण विद्यालय योजना, नारी शक्तियां, मिशन शक्ति का टीएलएम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। जिसका निरीक्षण करते हुए बीएसए ने तारीफ भी की। कार्यक्रम का संचालन दीपिका दूबे ने किया। इस दौरान बीईओ राम तीर्थ वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान बीएसए ने दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, एसआरजी सुनील सिंह, जिला अटेवा अध्यक्ष अशोक सिंह, रवि प्रकाश, संतोष कुमार सिंह, रवि शुक्ला, मनोज कुमार पांडेय, राम दयाल चैरसिया, विनोद कुमार सिंह, करुण कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश गुप्ता, राजीव मिश्रा, संतोष पांडेय, रमेश कुमार मिश्रा, मंजू लता राय, बैभव भटनागर, अरुण कुमार वर्मा, कपेन्द्र प्रसाद पांडेय, राजेश कुमार सिंह, राज कुमार यादव, अनिल सिंह, श्रीराम, श्रीमती अंजना तिवारी, अर्चना सिंह, गौरी सिंह, नीरज त्रिपाठी, दिनेश वर्मा, राम भारत वर्मा, ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा, सोनू सिंह, राजेन्द्र कुमार पिंटू, सुरेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, राज कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व ग्राम प्रधान तथा प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।