
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन की शुरुआत आज यानि 23 मार्च से होने जा रही हैं। इस सीजन का खिताब जीतने के लिए सभी टीमें हर स्तर पर तैयारियां कर रहीं हैं। सभी टीमें प्रैक्टिस मैच भी खेल रहीं हैं। इस टूर्नामेंट में दुनिया के सभी टीमों के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। कोई खिलाड़ी गेंदबाजी में तो कोई बल्लेबाजी में हर सीजन में अपना बेस्ट देता है।

वहीं एक बड़ी खबर ने लोगो के रौंगटे खड़े कर दिए बताते चले IPL 2019 में मुंबई इंडियंस के स्टैंडबाय खिलाड़ी प्रशांत तिवारी का IPL 2019 में खेलने का सपना टूट गया है। होली की शाम प्रशांत पर उनके पड़ोसी ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया और उनकी दोनों कलाइयां काट लीं। प्रशांत को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। प्रशांत होली मनाकर IPL 2019 में अपनी टीम को ज्वॉइन करने वाले थे।
IPL 2019 का आगाज चेन्नई (Chennai) में शनिवार को होगी। प्रशांत तिवारी तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं और होली मनाकर अपनी टीम के साथ जुड़ने वाले थे। प्रशांत पर होली (Holi) की शाम करीब 4 बजे गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित उनके घर पर हमला हुआ। कुछ बदमाश उनके घर में घुस आए और उनके साथ-साथ उनके बड़े भाई प्रभात को भी खींचकर बाहर ले आए।
अब तू खेलकर बता
हमलावरों ने प्रशांत और प्रभात को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। प्रभात ने बताया कि हमलावरों ने प्रशांत के दोनों हाथ की कलाइयों को कांच से काट दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रशांत से कहा, ”अब तू खेलकर दिखा।” प्रशांत और प्रभात पर हुए हमले का आरोप उन्हीं के पड़ोसी संदीप और मंदीप पर है, ये दोनों भाई है। संदीप और मंदीप पर जानलेवा हमले के लिए पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है।















U19 एशिया कप फाइनल: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, कुछ ही देर में खेल की शुरुआत