कांग्रेस ने जारी की सातवीं सूची, राज बब्बर की बदली गई सीट

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने लिस्ट में कुल 35 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. लिस्ट में उत्तरप्रदेश पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर की सीट बदल गई है. राज बब्बर को मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से उम्मीदवार बनाया गया है. मुरादाबाद से बब्बर की जगह कवि इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया गया है.

कांग्रेस के सूत्रों की माने तो ये सब पार्टी की लोक सभा चुनावों में उत्तर प्रदेश को लेकर बनाई गई  नई रणनीति का हिस्सा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि नई रणनीति के तहत कांग्रेस 30 सीटों पर ज़्यादा फ़ोकस करेगी. सूत्रों का कहना है कि यूपी में कांग्रेस गठबंधन भी इसी रणनीति के चलते कर रही है. साथ ही पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यक्रम भी इस तरह बनाए जा रहे हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार प्रसार उन क्षेत्रों में हो सके जहां पार्टी को जीतने की उम्मीद है.

यही वजह है कि पार्टी ना केवल अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी अखाड़े में उतार रही है बल्कि स्थानीय तौर पर मज़बूत और पॉपुलर लोगों पर भी दांव लगा रही है. इसी के चलते राज बब्बर को फतेहपुर सीकरी भेजा गया है और उनकी जगह इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद से उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया है.

प्रीता हरित को आगरा से, नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बिजनौर से इंदिरा भट्टी की जगह टिकट दिया है. 22 साल की उम्र में, प्रीता आई आर एस अफसर बनी, और हाल ही में कांग्रेस जॉइन की है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के करीबी रहे हैं. उन्हें बिजनौर से चुनाव में उतारा गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें