शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलानिर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी की संयुक्त अध्यक्षता में सेन्ट मैरीज पब्लिक स्कूल के सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निग आफिसर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, जोनल मजिस्ट्रेट व समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निस्पक्ष, भयमुक्त एवं स्वत्रन्त रूप से सम्पन कराये जाने का दयित्व जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं पुलीस अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस निर्वाचन को अपनी पूर्ण निष्ठा एवं मेहनत के साथ सम्पन्न कराये। उन्होने कहा कि दिनांक 11 अप्रैल, 2019 एवं दिनांक 18 अप्रैल, 2019 को प्रथम एवं द्धितीय चरण तथा 23 अप्रैल का आन्शिक तृतीय चरण सम्पन्न होगा। उन्होने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्र में जाकर 06 बिन्दुओं पर निरीक्षण कर बूथो पर पाई गई कमियों की सूचना तत्काल उपजिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचना दे।
उन्होने यह भी निर्देश दिये कि निर्वाचन को शांति पूर्वक कराये जाने के सम्बन्ध में शस्त्रों के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल करते हुए उन्हे जमा कराना सुनिश्चित करे तथा अगले तीन दिन के अन्दर शत प्रतिशत शस्त्रों का जमा कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि 107/116 में मूचलका पाबन्द की कार्यवाही की समीक्षा करते हुऐ निर्वाचन को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्व गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवैध अस्लाओं रखने वालो के विरूद कार्यवाही किये जाने व निर्वाचन जैसे कार्य में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वो के विरूद कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर बिजली व अन्य सुविधाआें की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।
उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग द्धारा जारी किये गये 1950 हैल्पलाईन नम्बर एवं सी बिजिल एैप के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने होली पर्व को शांति एवं हर्षोंल्लास के साथ मनाये जाने तथा उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में हर थाने के अन्तर्गत शांति बैठके कराया जाना सुनिश्चित करे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना मेरी अनुमति के मुख्यालय नही छोडेगे यदि विशेष परिस्थितियों में मुख्यालय छोडना अति आवश्यक है तो वह मुझ से अनुमति के बाद ही मुख्यालय छोडेगे।
उन्होने समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निग आफिसर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम व द्धितीय, डिप्टी कलेक्टर, समस्त तहसीलदार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, समस्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, व समस्त अधिकारीगण को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करे तथा चुनाव डियूटी कटवाने के लिए कदापि न सोचे, ऐसा करने वाले के विरूद कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।
उन्होने होली पर्व एवं निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिये कि किसी भी हालत में अवैध शराब की बिक्री जनपद में न होने पाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड, वरिष्ट कोषाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।










