लोकसभा चुनाव: सपा, बसपा और कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल, देखे पूरी लिस्ट…

लखनऊ । लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही टिकट की चाहत और सत्ता के लोभ में नेताओं ने पाला बदलना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल के कई नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।

राजधानी लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेंद्र नाथ पांडेय ने इन सभी नेताओं को भाजपा में शामिल किया। चुनाव के मौके पर पाला बदलने वाले नेताओं में प्रमुख रुप से नगीना संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद और सपा नेता यशवीर सिंह धोबी, राष्ट्रीय लोकदल से जौनपुर जिले के मडियाहूं के पूर्व विधायक वंश नारायण सिंह पटेल, आगरा कैंट से बसपा के पूर्व विधायक गोटियारी लाल देेवेश, बसपा से ही वाराणसी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय प्रकाश जायसवाल, प्रतापगढ़ के उमेद प्रताप सिंह तथा फतेहाबाद के पूर्व बसपा उम्मीदवार उमेश सैतियां, सहारनपुर से कांग्रेस के मुकेश चैधरी और लखनऊ के कैप्टन सिकंदर रिजवी हैं।

इसके अलावा अवकाश प्राप्त आयकर आयुक्त रामसमुझ, खटिक समाज के अध्यक्ष व पूर्व पुलिस महानिदेशक एसएन चक और सिद्धार्थनगर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता राधा रमण तिवारी भी आज भाजपा में शामिल हुए हैं।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 पांडेय ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में भाजपा की लहर चल रही है। दूसरे दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव बाद नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें