नॉएडा के किसानो ने अपनी समस्याओं को लेकर किया हल्ला बोल

कोई समाधान नहीं निकला तो गेट पर जड़ेगें ताला:-किसान

अतुल शर्मा

नोएडा:- आज नोएडा सेक्टर 6 में स्थित प्राधिकरण के बाहर भारी तादाद में किसानों ने हल्ला बोल दिया है। प्राधिकरण के बाहर सैकड़ों की संख्या में किसान ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि वो अपनी मांगें नहीं वल्कि अपना हक़ मांग रहे है। और वो ये अपना हक़ लेके रहेगें। साथ ही यहाँ से तब तक नहीं उठेगें जबतक हमारी इन समस्याओं का समाधान नहीं निकलता वही जरूरत पड़ी तो वो प्राधिकरण के गेट पर हम ताला भी जड़ेगे।

किसानो का कहना है कि प्राधिकरण कहता है कि हम किसान मांगे मांग रहे हैं। लेकिन उसे हम कैसे समझाए की हम मांगे नहीं अपना हक़ मांग रहे हैं। और ये हक़ हम लेके रहेगें। हमारी सस्ते दामों पर जमीन हड़प ली और हमारा रोजगार भी चला गया कमाई का कोई साधन नहीं होने की वजह से हमने किराए के लिए घर बना लिए और किराये से अपना गुजारा कर रहे है इसमें हर्ज क्या है। आज हमारी यहाँ कोई नहीं सुनता है तो प्राधिकरण के गेट पर हम ताला जड़ देगें। और ऐसे ही बैठे रहेगें।प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते और हल्ला बोल करते हुए नॉएडा के किसान पिछले कई दिनों से अपनी मांगो और समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के बाहर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने इनकी एक नहीं सुनी है।

वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम पी एल मौर्या से बात करने पर उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता चल रही है जल्दी ही कोई समाधान निकाला जाएगा। प्रदर्शन में नॉएडा की महिलाओं, बुजुर्ग और युवाओं ने हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें