सहारनपुर । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को हिलाने वाले शराब कांड का मुख्य आरोपी अर्जुन पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। यूपी की सहारनपुर और रुड़की पुलिस ने मिलकर उसे रुड़की से गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस को शराब में मिलावट करने का तरीका भी बताया। सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी मंगलवार को बताया कि सहारनपुर और रुड़की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके शराब कांड के मास्टरमाइंड उत्तराखंड के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव निवासी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड में हुई पूछताछ में अर्जुन ने शराब में मिलावट करने के तरीके बताए। अर्जुन ने बताया कि रूड़की की एसी सेल्यूलोज प्राइवेट लिमिटेड दवा फर्म से 16 हजार रुपये में आइस्ट्रो प्रोफाइल अल्कोहल नाम के केमिकल का ड्रम खरीदता था। इस ड्रम में दो गुना पानी मिलाकर शराब बनाकर बेचते थे। इतने सारे लोगों को मारने वाली शराब इसी केमिकल से बनी थी। अर्जुन पहले उसी फर्म में काम करता था और उसे केमिकल की पूरी जानकारी थी।
पुलिस उससे पुख्ता पूछताछ करने में जुटी हुई है। एसआईटी के अध्यक्ष पहुंचे शराब कांड की जांच के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी के अध्यक्ष एडीजी रेलवे संजय त्रिपाठी सहारनपुर गए। उन्होंने एसआईटी के सदस्य कमिश्नर सीपी त्रिपाठी और आईजी शरद सचान, डीएम आलोक पांडेय, एसएसपी दिनेश कुमार पी से घटना की जानकारी ली। दो दिन में जांच करके रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।










