भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/कोसीकलां। कोसीकला कस्बे में बंदरों का आतंक आए दिन देखने को मिलता है जहां पर लोगों को बंदर अपना शिकार बना रहे हैं और लोगों को घायल कर देते हैं जबकि कोसीकला नगरपालिका के द्वारा एक बंदर पकड़ने का पिंजरा को लाखों रुपए से खरीदा गया था लेकिन आज तक उस से एक भी बंदर नहीं पकड़ा गया जिसका खामियाजा कस्बे के लोग भुगत रहे हैं
कोसी कला कस्बे में आए दिन बंदरों का आतंक देखने को मिलता है कस्बे में कहीं ना कहीं किसी को हर दिन बंदर घायल कर देते हैं आज कोसीकला की सब्जी मंडी के थोक विक्रेता चांद को घायल कर दिया बताया कि वह अपनी आढत पर थे तभी बंदर आढत में अंदर घुस आए इधर-उधर कुछ सामान देखने लगी तभी मेरी नजर उन पर पड़ी तो उन्हें भगाने की कोशिश की लेकिन बंदरों ने मुझ पर ही हमला कर दिया जिसमें मुझे काट कर घायल कर दिया आए दिन कस्बे में ऐसी घटना घटती जा रही है लेकिन नगर पालिका के द्वारा कुछ वर्ष पूर्व में कस्बे के लोगों को बंदरों से निजात दिलाने के लिए लाखों रुपए से पिंजरा खरीदा गया था लेकिन आज तक उस पिंजरे का नगर पालिका के द्वारा उपयोग नहीं किया गया ना ही उसे एक भी बंदर तक पकड़ा गया है इस संबंध में तब नगर पालिका अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया