आयुक्त के विशेष अभियान को जिले में दी गई गति, प्रधानों को मिलेगा सम्मान
बांदा। जिले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह के विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए सभी ग्राम प्रधान सुबह से जुटे रहे और गांव-गांव सफाई के साथ ही पॉलिथिन व प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया। आयुक्त ने कहा है कि सभी ग्राम प्रधान अपने गांवों में प्लास्टिक कचरा एकत्र करें और डीएम ग्रामवार कचरे का वजन कराकर उसकी बिक्री कराएं और प्राप्त धन को गांव के प्रधान के माध्यम से स्वच्छता के कामों में खर्च कराएं। साथ ही आयुक्त ने प्रत्येक ब्लाकवार की मॉनिटरिंग करने के साथ ही सर्वाधिक प्लास्टिक कचरा एकत्र करने वाले ग्राम प्रधानों सम्मानित करने का भी ऐलान किया है।
रविवार को मंडलायुक्त के निर्देश पर रविवार को जिले भर के गांवों के प्रधानों ने सुबह से हाथ में झाडू उठाकर गलियों की सफाई की और प्लास्टिक कचरा एकत्र करने का अभियान चलाया। महुआ विकास खंड के पतौरा गांव में ग्राम प्रधान विनीता त्रिपाठी और प्रतिनिधि ओमप्रकाश त्रिपाठी ने भी गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया और गलियों में घूम कर प्लास्टिक व पॉलीथिन एकत्र कराई। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि ऐसी ग्राम पंचायतों के प्रधानों के नाम और उनके मोबाइल नंबर उन्हें अनिवार्य रूप उपलब्ध कराएं, जिन प्रधानों ने अपने गांवों को प्लास्टिक व पॉलिथिन कचरे से मुक्त कर दिया हो। कहा है कि ग्राम प्रधानों की अगुवाई में यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। आयुक्त ने ग्राम प्रधानों की सक्रियता पर सराहना करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों की यह जिम्मेदारी है कि उनके गांव में प्लास्टिक कचरा पूरी तरह से समाप्त हो।