निंदूरा बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र के पिलेहटी गांव के बाहर स्थित जंगल में पुलिस ने छापा मारकर रंगे हाथ छह गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में गोमांस व गोतस्करी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। रविवार को कुर्सी पुलिस ने एक गोपनीय सूचना पर पिलेहटी गांव के बाहर स्थित जंगल में छापेमारी कर चार लोगो को गोकशी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से काफी संख्या में गोमांस एवं गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए। पुलिस की मानें तो पिलेहटी के ग्राम प्रधान के यहां वैवाहिक कार्यक्रम है। जहां पर यह मांस प्रयोग के लिए गोकशी कराई गई थी।
पुलिस ने प्रधान के घर लगे टेंट को भी हटवा दिया है तथा मौके पर पुलिस कर्मी भी तैनात कर दिए हैं। संबंध में कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया कि गौकशी की घटना हुई है।यह मांस ग्राम प्रधान के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में प्रयोग के लिए गो हत्या की गई थी।छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।