सुल्तानपुर। हत्या समेत अन्य गंभीर अपराध में शामिल रहे जैसराज यादव पुत्र तुलसीराम यादव निवासी सराय अचल थाना कोतवाली देहात के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई रविवार को की गई। थानाध्यक्ष सुनील पाण्डेय के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने यह कार्रवाई की है। बुलडोजर और ट्रैक्टर की मौजूदगी में हुई कुर्की की कार्रवाई को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा रही।
संपत्ति में अपराध से खरीदे गए खेत को शामिल किया गया है। जहां पर मुनादी पिटा कर आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना भी दी गई है। थानाध्यक्ष सुनील पाण्डेय ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर कार्रवाई के तहत यह कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।