स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है।पश्चिम बंगाल राज्य स्वास्थ्य और परिवार समिति (WBSHFS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून है।WBSHFS के मुताबिक, यह भर्तियां संविदा पर की जानी हैं।
किस वर्ग के कितने पद पर भर्ती होगी?
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कुल 1,203 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के 483 पदों पर भर्ती की जाएगी।इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारों की 330 पदों और अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों की 90 पदों पर भर्ती की जाएगी।वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) A वर्ग के लिए 150 पदों और OBC B वर्ग के 105 पदों पर भर्ती की जाएगी। बाकी 45 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी संस्थान से BAMS किया होना अनिवार्य है।इसके अलावा उम्मीदवार के पास पश्चिम बंगा आयुर्वेद परिषद से पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त किया होना भी जरूरी है।इसके साथ ही आवेदक का पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए और इसके साथ-साथ बंगाली लिखना, पढ़ना और बोलना आना चाहिए।भर्ती के दौरान MS ऑफिस का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रूपये जमा करने होंगे।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
चयन प्रक्रिया : सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के कुल 85 प्रतिशत अंक होंगे जिसमें से 15 प्रतिशत अंक कक्षा 10, 20 प्रतिशत अंक कक्षा 12 और 50 प्रतिशत अंक BAMS के आधार पर दिए जाएंगे। इसके अलावा 15 प्रतिशत अंक इंटरव्यू के आधार पर दिए जाएंगे।
आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.wbhealth.gov.in पर जाएं।अब होम पेज पर ‘Online Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक कर संबंधित भर्ती के लिए आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके लॉगिन करना होगा और फिर आवेदन पत्र भरना होगा।अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।