काशीपुर : कंपनी सुपरवाइजर से मारपीट, महिला समेत तीन पर केस दर्ज

काशीपुर। सिक्योरिटी कंपनी पर बकाए को लेकर गार्ड ने पत्नी के साथ मिलकर कंपनी सुपरवाइजर से मारपीट कर दी। सुपरवाइजर तहरीर पर पुलिस ने पत्नी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ग्राम गंगापुर गुसाईं निवासी अमित कुमार पुत्र हरदासी लाल ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि वह सिक्योरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। सिक्योरिटी एजेंसी में हेमंत कुमार नाम का एक गार्ड भी काम करता था, जिसका एजेंसी पर कुछ बकाया चल रहा है।

इसी बात को लेकर हेमंत कुमार गुरुवार शाम सुभाषनगर स्थित सिक्योरिटी एजेंसी के ऑफिस पर अपनी पत्नी कविता ठाकुर व एक अन्य युवक दीपक कुमार के साथ आया और पैसों को लेकर गाली गलौज करने लगा। इसके बाद उन लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए, जिसके बाद वह तीनों वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हेमंत, दीपक कुमार, कविता ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर