कानपुर : जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र


कानपुर। जुमे में हिंसा के बाद तीसरे शुक्रवार को पुलिस प्रशासन किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंके रहा। पुलिस, पीएसी, आरएएफ के साथ ड्रोन के जरिए मल्टीस्टोरीज पर पल-पल की निगरानी रखी जाएगी। इसी के साथ गुरुवार को हिंदू और मुस्लिम संप्रदाय के लोगों और धर्मगुरुओं से लगातार बैठकों और सलाह-मशवरा का दौर भी जारी रहा है।

एसीपी आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक तकनीक का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। आठ ड्रोन कैमरा लगाए गए हैं। 28 स्टेटिक कैमरों से लैस वीडियोग्राफर संवेदनशील जगहों पर मौजूद रहेंगे। पीटीजेड कैमरे भी जो 360 डिग्री की निगरानी करेंगे। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी इनस्टॉल किए गए है जिन्हें सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रहेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कंट्रोल रूम से निगरानी और निर्देश की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। किसी भी तरह से कोई चूक ना हो उसके लिए पूरी सावधानी बरती गई है।

उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में ऐसे कैमरे भी लगाए गए हैं जो ऑडियो भी सुनने में मददगार होंगे।एलआईयू, सिविल डिफेंस और पुलिस युवा मित्र और पीस कमेटी के लोगों को समाज के अलग-अलग हिस्सों में जनता के बीच रहने को कहा गया है। इससे हमें सूचना तेजी से मिलती रहे। जो अराजक तत्व हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा सके। फोर्सेज को प्रॉपर ब्रीफिंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस किया गया है। संवेदनशील जगहों पर पैनी नजर रखी जा रही है। नई सड़क, यतीमखाना, मूलगंज, पेंचबाग, अनवरगंज, मछरिया, कल्याणपुर, नौबस्ता, बिल्हौर, जाजमऊ आदि इलाकों में पुलिस का सख्त पहरा है। पुलिस, आरएएफ, पीएसी, दंगा नियंत्रण बल की कंपनियां तैनात की गई हैं।संवेदनशील जगहो पर भीड़ से निपटने के लिए मजबूत चैनल्स और बैरिकेट लगाए गये है। कमिश्नर ने जुमे की नमाज को लेकर धर्म गुरुओं से किसी तरह की भी अफवाह पर ध्यान न देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, धर्म गुरुओं, समाज के लोगों के साथ मीटिंग की गई है।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने फोर्स को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के लिए कहा है। किसी भी तरह की सूचना मिलने पर उसकी जानकारी अन्य अधिकारियों को देने के लिए कहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें