भास्कर न्यूज
बांदा। मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में इन दिनों अवैध प्लाटिंग का धंधा खूब फल फूल रहा है, भोले भाले किसानों काे मोटी रकम का लालच देकर प्लाटिंग के सौदागार बिना नक्शा पास कराए और बगैर लैंड यूज चेंज कराए ही धड़ाधड़ प्लाट बेंच रहे हैं और लाखों की कमाई कर रहे हैं। ऐसे में अवैध सौदागरो पर शिकंजा कसने के लिए बांदा विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण अभियान छेड़ रखा है और रोजाना कहीं न कहीं बाबा का बुलडोजर गरज रहा है।
ध्वस्तीकरण अभियान के तहत शुक्रवार को प्राधिकरण ने तिंदवारी रोड बाईपास से चिल्ला रोड बाईपास को जाने वाले मार्ग पर अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण बुलडोजर के द्वारा किया गया। इस बारे में प्राधिकरण द्वारा बताया गया है कि यहां अवैध प्लाटिंग व विकास कार्य नदीम खान तथा नितेश अग्रवाल द्वारा बांदा विकास प्राधिकरण से बिना लेआउट स्वीकृत कराए कराया जा रहा था। जिस पर प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी की थी। ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए जाने के बाद आज कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान सचिव विकास प्राधिकरण के साथ आर पी द्विवेदी अधिशासी अभियंता, आरपी यादव सहायक अभियंता, रवींद्र प्रकाश गुप्ता अवर अभियंता, राजेंद्र राव अवर अभियंता व अन्य प्राधिकरण स्टाफ के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बताते चलें कि इसी सप्ताह प्राधिकरण ने बिना लेआउट प्लाटिंग करा रहे एक और व्यक्ति के प्लॉट के निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद अभी भी कई व्यक्तियों की प्लाटिंग पर बांदा विकास प्राधिकरण की नजर है। जिन्हें जल्दी ध्वस्त किया जाएगा।