सुल्तानपुर। हत्या के प्रयास की नीयत से गौशाला संचालक पर गोली चलाने वाले आरोपी कालेज प्रबन्धक अनिल वर्मा व घटना में शामिल चालक जंग बहादुर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विवेचक प्रवीण मिश्र ने दोनो आरोपियो को घटना में प्रयुक्त असलहे के साथ गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया। प्रभारी रिमांड मजिस्ट्रेट सीजेएम किरन गोंड ने आरोपियों की रिमांड स्वीकृत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। मामले में मालिक पर गोली चलता देख सामने आ गया था पालतू कुत्ता ‘मैक्स’। मैक्स ने मालिक को बचाने के लिए गोली खाकर कुर्बान कर दी थी अपनी जिंदगी।
जमीनी विवाद में लाइसेंसी असलहे से चलाई गयी थी गोली
गोली चलाने वाले पीजी कॉलेज के प्रबंधक अनिल वर्मा और उनका चालक जंग बहादुर यादव गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रबन्धक अनिल वर्मा पर घटना के दो दिन बाद अपने बचाव में पुलिस को मैनेज कर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगा था।
शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की भी जल्द हो सकती है कार्यवाही
फिलहाल उनकी एफआईआर में दर्शित कई तथ्य स्वयं में ही संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बिकवाजितपुर गांव से जुड़ा है मामला। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर मिले साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी की गई है।