सुल्तानपुर। कोतवाली लम्भुआ क्षेत्र के वेदूपारा में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पिकप से तीर्थयात्रियों की बस जा टकराई। जिसमें दर्जनों बस सवार यात्री घायल हो गये। चार की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
दर्जन भर यात्री घायल, चार की हालत गम्भीर
जिन्हें जिला अस्प्ताल के लिए रिफर कर दिया गया है। घटना गुरूवार की सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है। सभी तीर्थयात्री हैदराबाद तेलंगाना के रहने वाले हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस अयोध्या दर्शन के उपरांत बनारस जा रही थी।