सुल्तानपुर : बजरंग दल ने प्रदर्शन कर दिया राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र

सुल्तानपुर। देश में बढ़ती देश विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के संदर्भ में बजरंग दल ने राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र जिला मुख्यालय स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर वहां पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। बजरंग दल काशी प्रांत के जिला संयोजक सौरभ पाण्डेय द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच कर आनंद प्रकाश शुक्ला प्रांत सह संयोजक के अगुवाई में संजय तिवारी जिला उपाध्यक्ष की उपस्थिति में राष्ट्रपति को सम्बोधित विभिन्न मांगों को लेकर पत्र सौंपा गया।

कट्टरपंथी संगठनों पर अभिलंब प्रतिबंध लगाने की उठी मांग

जिला संयोजक बजरंग दल सौरभ पांडे ने कहा कि कुछ वर्षों में अलगावादी मानसिकता के साथ चलने वाले इस्लामिक जिहादी संगठनों की देश विरोधी घटनाओं को अंजाम देकर राष्ट्र वादियों को बदनाम करने के षडयंत्र रचने का प्रयास किया गया है। संगठन के जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि देश में लगातार इस्लामिक जिहादी कट्टरता और हिंसा का प्रयास किया जा रहा है जिस पर लगाम लगना अति आवश्यक है। जिला प्रशासन को मांग पत्र देते हुए सौरभ पाण्डेय ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि गत दो जुम्मों की नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ और दंगाइयों को पहचान कर उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए।

आने वाले आगमी शुक्रवार को इन मस्जिदों सहित अन्य मस्जिदों पर भी निगरानी रखी जाए। मुल्ला/मौलवी हो या अन्य किसी को भी जिहादी भाषण देने से तुरंत रोका जाए। इनको भड़काने वाले मुल्ला मौलवीयों या अन्य मुस्लिम व सेकुलर नेताओं की पहचान कर उन पर भी रासुका लगाकर जिला बदर की कार्यवाही की जाए। देश भर में ऐसे जहरीले भाषण देने वालो को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए। जिनको धमकियां दी जा रही हैं उनको सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए व धमकी देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए।

जिन मस्जिदों, मदरसों से उन्मादी भीड़ निकली उनकी एनआईए से जांच कराई जाए। इस्लामिक जिहादी कट्टरता फैलाकर देश में हिंसा करने वाले संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया व तबलीगी जमात जैसे कट्टरपंथी संगठनों पर अविलत्ब प्रतिबंध लगाया जाए। जिससे जनपद, प्रदेश व देश में शांति सौहार्द बना रहे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सौरभ पांडे जिला सह-संयोजक, आनंद प्रकाश शुक्ला प्रांत सह संयोजक, संजय तिवारी जिला उपाध्यक्ष, रमेश दुबे विभाग संयोजक आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें