भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर। लोक किसान इंटर कॉलेज ईलना में मेधावियों को पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य नानक चंद माहुर ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बीएस भगत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। जिस परीक्षा में प्रथम 50 स्थान तक आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेतल सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सौरभ कुमार मूलनिवासी बकोरा पोस्ट बालका ने प्राप्त किया और मुख्य अतिथि के द्वारा ₹51000 का चेक तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर विश्वेंद्र कुमार जनपद मथुरा ने प्राप्त किया और पुरस्कार के रुप में एक लैपटॉप तथा स्मृति चिन्ह प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर मोनू निवासी सिकंदराबाद रहे उन्होंने भी एक टेबलेट तथा स्मृति चिन्ह प्राप्त किया। विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बीएस भगत चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार जताया।
ट्रस्ट के सदस्य ऋषिपाल सिंह ने बताया कि यह परीक्षा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रत्येक वर्ष कराई जाएगी। इस मौके पर योगेंद्र प्रधान ईलना, श्यामलाल, सोनू लोधी, जितेंद्र कुमार, ऋषि लोधी, अमरपाल लोधी, प्रवेश लोधी, डॉ अजीत पोसवाल, पवन सिंह, पप्पू प्रधान, मुकेश कुमार, चंचल माहुर, भूपेंद्र कुमार, मीनाक्षी देवी, अजय कुमार, राजकुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
अब लखनऊ से दुधवा पार्क तक वायुयान सेवा उपलब्ध, 5000 रुपये किराया
उत्तरप्रदेश, लखनऊ, लखीमपुर
यूपी: दिसंबर की शुरुआत बढ़ाएगी ठंड, 5 दिनों तक रहेगी धुंध
उत्तरप्रदेश, धर्म