नोएडा। लगातार अपनी कॉन्ट्रोवर्सी व फेम की वजह से चर्चा में रहे भौजपुरी सिनेमा के हीरो व कलाकार पवन सिंह सुलतान, एक बार फिर से करने जा रहे है भौजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना कमबैक, अपनी जाने-माने फ़िल्म प्रोजेक्ट बलमुआँ थानेदार के बाद, अब एक बार फिर से बड़े लेवल के प्रोजेक्ट जिसमे कुछ फिल्में व ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाए जाने वाली वेबसेरीज़ जल्द मार्किट में लेकर आने वाले है। जिसके लिए आज दिल्ली से सटे नोएडा में एक्टर पवन सिंह सुल्तान ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि आने वाले दिनों में व अपनी नई फिल्म “गैंग्स ऑफ़ बिहार” लाने वाले है जिसके लिए व अपनी फ़िल्म की कास्टिंग जल्द शुरू करने जा रहे है मुख्य किरदार में व ख़ुद रहेंगे साथ ही इस बार व कई जाने माने सितारों के साथ साथ युवा व उभरते भौजपुरी कलाकारों को भी मौक़ा पवन सिंह सुलतान देंगे व उसके लिए सभी एक्टर्स को आर्थिक सहायता से लेकर पेर्सनॉल ग्रूमिंग व टैलेंट वर्कशॉप भी करवाएंगे। आने वाली 3 जुलाई को होटल अशोका में व अपनी कंपनी पवन सिंह सुल्तान डवलोपेर्स एंड सर्विसेज (ओपीसी ) प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से फ़िल्म को फाइनेंस मुहैया कराने का काम करेंगे । जिसमे कलाकारों को मेडिकल इन्षुरेन्स, लाइफ इन्षुरेन्स, होम लोन, कार लोन व आदि आर्थिक सुविधाओं के लिए भी सहयोग देने का काम करेंगे । जिस तरह पवन सिंह सुल्तान अपने यूट्यूब चैनल देसी तड़का प्रोडक्शन हाउस के लिए कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुए थे, उसके बाद अब उनका इस तरह की ताबड़तोड़ वापसी से फैंस में ख़ुशी है साथ ही आने वाले समय मे पवन सिंह सुलतान भौजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर पैदा करना व लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरणा देने का काम भी समयानुसार करते रहते है ।अगर आप भी इछुक है व भौजपुरी इंडस्ट्री में अपना भविष्य तलाश रहे है तो यह आपके लिए भी सुनहरा मौका साबित हो सकता है।
खबरें और भी हैं...
संभल जा रहे राहुल गांधी को पुलिस ने रोका: गाजीपुर बॉर्ड पर रुका काफिला, प्रियंका गांधी मौजूद
देश, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
नोएडा किसानों की समस्या के समाधान के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन: सीएम योगी ने दिए आदेश
उत्तरप्रदेश, नोएडा, बड़ी खबर
महाराष्ट्र में टला संकट: देवेंद्र फडणवीस चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता: एकनाथ शिंदे-अजित पवार बनेंगे उपमुख्यमंत्री
महाराष्ट्र चुनाव, देश, बड़ी खबर