मौलाना का स्थानीय पुलिस पर ठग को संरक्षण का आरोप
लखीमपुर खीरी। मामला जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली निघासन क्षेत्र अंतर्गत का है जहां विकलांग मौलाना मित्ताहुल हक से एक ठग ने धोखाधड़ी कर दो लाख बीस हजार रूपए ठग लिए। मौलाना ने इस संबंध में कोतवाली निघासन खीरी व एसपी खीरी को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है हालांकि अभी तक मौलाना की दी तहरीर पर कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है। मौलाना ने दी तहरीर में बताया कि विपक्षी जमाल पुत्र लियाकत निवासी खमरिया कोयलार थाना तिकुनिया को एक जमीन खरीदने के सिलसिले मे दो लाख बीस हजार रूपए बैंक खाते व अन्य माध्यम से दिए लेकिन जब कई महीने बीते चले गए मौलाना को ना तो जमीन मिली और ना ही मांगने पर रुपए वापस मिले।
मौलाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बार जब मौलाना ने कोतवाली निघासन में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो निघासन पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर आमना सामना कराया गया और उसी समय 7 मई 2022 को उक्त विपक्षी के द्वारा दो लाख बीस हजार रुपए का एक चेक मौलाना को दिलवा दिया गया। इस पर मौलाना को लगा कि उनको उनके ठगे हुए रुपए वापस मिल गए लेकिन जब बैंक में चेक लगाया तो 1 जून 2022 को चेक बाउंस हो गया जिसके बाद पुनः मौलाना ने दरबदर पुलिस थाना चौकी के चक्कर काटना शुरू कर दिया। मौलाना का आरोप है कि स्थानीय पुलिस के संरक्षण के चलते उक्त विपक्षी ने न सिर्फ मौलाना को बल्कि तमाम लोगों को ठगी का शिकार बनाया है जिसके चलते उक्त विपक्षी पर पुलिस विधिक कार्यवाही नहीं कर रही है।
इस संबंध में संबंधित चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश सरोज ने बताया कि मामले को दिखाकर मुकदमा लिखवाया जाएगा।
संबंधित मामले की जानकारी को लेकर जब एसपी खीरी संजीव सुमन के सीयूजी नंबर पर फोन लगाया गया तो एसपी पीआरओ ने फोन उठाया और बताया कि पुनः संबंधित थाने भेजा जाए कार्यवाही होगी।