सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के समस्त कस्बों मे दुकानें खुली है जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में सम्पंन कराने को लेकर कोतवाली बदोसराय सफदरगंज, टिकैतनगर थानों की पुलिस जुमा की नमाज़ अदा होने वाली मस्जिदों में सुबह दस बजे लगी हुई है। उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार सुबह दस बजे से बदोसराय किन्तूर मरकामऊ मेलारायगंज सैदनपुर सआदतगंज, रामपुर भवानीपुर, महमूदाबाद टिकैतनगर, कस्बा इचौली सहित पूरे क्षेत्र मे भ्रमण कर जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल अदा करने की अपील की।
नायब तहसीलदार संजय कुमार राजस्व निरीक्षक राकेश तिवारी, दीनानाथ एंव लेखपाल अपनें क्षेत्रों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल मे अदा कराने को मस्जिदों ईदगाहों पर पुलिस के साथ तैनात रहीं।