बाराबंकी। हैदरगढ़ सड़क मार्ग भिटरिया चौराहे पर उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमणकारियो पर बोल्डोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया वही दुकानदारों ने भेदभाव का आरोप लगाया।
तहसील क्षेत्र के भिटरिया चौराहा के हैदरगढ़ रोड के किनारे सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया के नगर पंचायत क्षेत्र जेठवानी मोड़ तक सड़क के किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर प्रशासन ने उपजिलाधिकारी विजय त्रिवेदी के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम द्वारा दोपहर बाद भिटरिया हैडरगढ़ रोड पर अतिक्रमण हटाया। जिसमें सड़क से दोनों तरफ 10 मीटर की परिधि में आ रहे सभी अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। दुकानदारों का आरोप है की कुछ को छोड़ा गया कुछ का हटाया गया है।
इस अभियान में उपजिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, लेखपाल अम्बुज मिश्र, अजय दीप सिंह सहित पुलिस टीम मौजूद रही।