पुरेडलई बाराबंकी। ब्लॉक पुरेडलई अंतर्गत कस्बा टिकैतनगर में बारदाना व्यवसायी के कई ठिकानों पर वाणिज्य कर की सचल टीम व विशेष अनुसंधान शाखा की संयुक्त टीम की छापेमारी।
टिकैतनगर में बारदाना व्यावसायी मुकेश जैन की आदित्यनाथ ट्रेडर्स की दो जगहों पर वाणिज्य कर की सचल और विशेष अनुसंधान की टीम की संयुक्त छापेमारी। जॉइंट कमिश्नर फैजाबाद शिशिर कुमार के नेतृत्व में दो टीमो ने दो जगहों पर छापेमारी कर जांच की। एसआईबी के पंकज कुमार राय की टीम भी मौके पर जांच में जुटी रही। कार्यवाही से दरियाबाद, टिकैतनगर सहित क्षेत्र के व्यापारियों में दिन भर हड़कंप मचा रहा। दरियाबाद सहित टिकैतनगर क्षेत्र में लोगो ने अपनी अपनी दुकानों का शटर बन्द रखा।