बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दीपक 28 पुत्र स्व. हरिभजन का गांव की ही एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध थे दीपक और इसके घर वालों का महिला के घर से आना जाना भी था।
बुधवार को दीपक के घर में एक मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था जिसमें महिला सह परिवार सहित आमंत्रित थी काफी देर के बाद घर पहुंचने के बाद महिला ने फोन कर अपने प्रेमी दीपक को घर पर बुलाया दीपक के घर पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद महिला के पति कृष्णा, देवर चंदन व सुरेंद्र और स्वयं महिला ने दीपक पर लाठी-डंडों से हमला कर मरणासन्न कर दिया शोर-शराबा सुनकर कुछ लोग एकत्रित हुए और यह खबर धीरे-धीरे वाद विवाद की पूरे गांव में आग के तरीके से फैल गई थोड़ी देर बाद सूचना पर भाई घटनास्थल पर पहुंचातो दीपक मरणासन्न स्थिति में पढ़ा था गुरुवार की भोर उसकी मौत हो गई परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुबेहा ने बताया पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है बाकी आरोपियों की पुलिस बहुत ही सक्रियता के साथ तलाश कर रही है।